Rajasthan News: चित्रकूट थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक महिला से नजदीकियां बढ़ाकर 23.85 लाख रुपये की ठगी की. आरोपियों में से एक ने खुद को फर्जी इमीग्रेशन ऑफिसर बताया और महिला को शादी का झांसा देकर पैसों की मांग की.

डीसीपी पश्चिम (अमित कुमार) ने बताया कि पीड़ित महिला की मुलाकात (सन्नी नाहर) से सात मार्च 2025 को जीवनसाथी डॉट कॉम पर हुई. आरोपी ने खुद को विदेश मंत्रालय में ए-ग्रेड इमीग्रेशन ऑफिसर बताकर विश्वास जीत लिया. उसने फर्जी आईडी कार्ड और वीडियो कॉल पर मंत्रालय का लोगो दिखाकर महिला को भरोसे में ले लिया.
बातचीत आगे बढ़ने पर आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला के भाई-बहनों को भी विदेश मंत्रालय में नौकरी दिलाने और ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा बनवाने का दावा किया. इसी बहाने महिला से 23.85 लाख रुपये ऐंठ लिए.
48 घंटे में गिरफ्तारी, बड़े खुलासे
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने देहरादून, उत्तराखंड से 48 घंटे के भीतर सन्नी नाहर और उसके भाई विक्की नाहर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से फर्जी इमीग्रेशन ऑफिसर का आईडी कार्ड और पीड़िता का क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं और अन्य ठगी के मामलों की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

