
Holi 2025 Holiday in Bihar: बिहार में होली को लेकर इस बार छुट्टियों की बहार है. प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय, बैंकों और स्कूलों में लगातार तीन दिन 14, 15 और 16 मार्च को छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी सरकारी या बैंकिंग काम निपटाना है, तो आपके पास केवल कल यानी 13 मार्च तक का समय है. इसके बाद सीधे 17 मार्च को कार्यालय और बैंक खुलेंगे.
सरकारी दफ्तरों में रहेगा 3 दिन का अवकाश
बिहार सरकार द्वारा जनवरी 2025 में जारी कैलेंडर के मुताबिक 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. जबकि 16 मार्च को रविवार होने के कारण दफ्तर बंद रहेंगे. यानी, सरकारी कर्मियों को लगातार 3 दिन का अवकाश मिलेगा.
बैंककर्मियों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है. 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी होगी, लेकिन 15 मार्च को तीसरा शनिवार होने के बावजूद बैंक बंद रहेंगे. इससे बिहार के सभी बैंक लगातार तीन दिन (14, 15 और 16 मार्च) तक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जुड़ा कोई भी काम 13 मार्च तक निपटा लेना बेहतर होगा.
स्कूलों में भी रहेगी 3 दिन की छुट्टी
बिहार के सरकारी स्कूलों में भी 14 से 16 मार्च तक छुट्टी रहेगी. हालांकि, 13 मार्च को होलिका दहन के दिन स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन परीक्षा नहीं होगी.शिक्षकों को स्कूल आना होगा, लेकिन छात्रों को अवकाश मिलेगा. अगर आपको सरकारी दफ्तर, बैंक या स्कूल से जुड़ा कोई काम करवाना है, तो 13 मार्च तक का समय बचा है. उसके बाद लगातार तीन दिनों की छुट्टियों के कारण सभी सेवाएं बाधित रहेंगी और 17 मार्च से ही सामान्य कामकाज शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, इस शख्स के साथ किया ऐसा डांस, फैंस बोले- इससे अश्लील….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें