
ICC Rankings: दुबई में बीते 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब जीता। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम अजेय रहते हुए चैंपियन बनी। इस शानदार प्रदर्शन का भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा इनाम मिला है। आईसीसी की तरफ से आज वनडे की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की गई, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। आइए आईसीसी की ताजा रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।

शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शीर्ष पर कब्जा जमाए हुए हैं। उनकी रेटिंग 784 है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम नंबर दो पर जमे हुए हैं।
रोहित शर्मा विराट को पछाड़ तीसरे स्थान पर पहुंचे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में 76 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। रोहित 2 पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन को भी पछाड़ दिया है। रोहित की रेटिंग बढ़कर 756 हो गई है, जबकि क्लासेन एक पायदान नीचे गिरकर चौथे और विराट 5वें स्थान पर खिसक गए हैं।
श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर बरकरार
न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 721 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे स्थान पर चले गए हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर एक पायदान नीचे गिरकर नंबर 7 पर चले गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका के चरिथ असलंका 694 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 676 रेटिंग पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं।
केएल राहुल को हुआ नुकसान
टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के 4 बल्लेबाज शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। रचिन अब 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि भारत के केएल राहुल एक स्थान नीचे गिर गए हैं और 16वें पायदान पर चले गए हैं।

गेंदबाजों में कुलदीप ने लगाई लंबी छलांग
भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, तो वहीं रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट में गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर आए थे। कुलदीप, जो पिछली बार रैंकिंग जारी होने पर तीन पायदान नीचे चले गए थे, उन्होंने अब तीन स्थानों की छलांग लगाई है।
गौरतलब है कि कुलदीप ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल 5 मुकाबले खेले, जिसमें वह 31.86 के औसत से कुल 7 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। वहीं, कुलदीप ने फाइनल मैच में 2 विकेट अहम समय पर लिए थे। आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में कुलदीप यादव तीन स्थानों की छलांग लगाने के साथ 650 रेटिंग पॉइंट के साथ सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

जडेजा की टॉप 10 में एंट्री
रवींद्र जडेजा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों में 36.60 के औसत से कुल 5 विकेट हासिल किए और रैंकिंग में वह भी तीन स्थानों की छलांग लगाने के साथ सीधे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके कुल 616 रेटिंग पॉइंट हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें