महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके (Prakashdada Solanke) ने दावा किया है कि वह पिछले चुनाव में 10 से 12 करोड़ रुपये में एमएलए निर्वाचित हुए हैं. यह दावा करते हुए उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. NCP नेता के इस बयान पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है. विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा, पिछले चुनाव मेरे यहां अन्य लोगों ने तो 35-45 करोड़ रुपये खर्च किए. ऐसा लोग कहते है.

विधायक प्रकाश सोलंके बीड जिले के संरक्षक मंत्री है और वह महाराष्ट्र की मजलगांव से लगातार चार बार के विधायक है. बीड जिले में एक सभा के दौरान विधायक ने सार्वजनिक तौर पर यह दावा किया है. एनसीपी विधायक सोलंके ने मजाकिया लहजे में कहा कि पिछले चुनाव में एक उम्मीदवार को 45 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े, जबकि दूसरे की कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है. ऐसा लोग कहते हैं इस के बारे में मुझे कुछ नहीं पता. लेकिन मुझे दस-बारह करोड़ में निर्वाचित हो गया.’
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचित होना जरूरी नहीं है बल्कि आम लोगों को अपना काम करना होगा. यह खुलासा करने के बाद अब इस बात पर जोरो से चर्चा होती नजर आ रही है. हालांकि, अभी तक इसपर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जानें कौन है पूर्व मंत्री प्रकाश सोलंके?
बता दें कि, प्रकाश सोलंके माजलगांव विधानसभा क्षेत्र से चार बार के विधायक हैं. वह महाराष्ट्र सरकार में राजस्व, पुनर्वास राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. उनके पिता सुंदरराव सोलंके महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता थे. प्रकाश सोलंके ने साल 2024 के विधानसभा चुनाव में शरद पवार गुट के मोहन बाजीराव जगदाप को कुल 5,899 वोटों के अंतर से हराया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक