
आरिफ शेख, श्योपुर। अक्सर अपने बयान को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनके सिर पर चढ़कर बंदर करतब करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
खाटू श्याम यात्रा पर हैं कांग्रेस MLA बाबू जंडेल
दरअसल, कांग्रेस विधायक हर साल की तरह इस बार भी खाटू श्याम यात्रा पर हैं। जिसमें बाबू जंडेल के साथ कई श्रद्धालू भी राजस्थान पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में एक मदारी ने विधायक के सिर पर बन्दर बैठा दिया। बंदर भी करतब करने के बाद नीचे उतर गया।
भगवान शिव को लेकर विधायक ने दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भगवान शिव को लेकर दिए बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने भगवान शिव को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।
विधायक ने दी थी ये सफाई
इस पर बाबू जंडेल ने सफाई देते हुए कहा था, “उन्होंने कहा था, “यह वीडियो साल भर पुराना है। मैं और कुछ लोग बैठे थे, इस दौरान भगवान शिव और पार्वती जी को लेकर धार्मिक चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा कि वे शिव भक्त है और वे वीडियो में भक्ति को लेकर ही बात कर रहे थे। इस वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 15 मिनट हमारी भगवान शंकर और सृष्टि की रचना को लेकर बात चल रही थी। वीडियो में शिवलिंग को परिभाषित किया, जैसे उसकी उत्पत्ति हुई। लेकिन वीडियो को गलत ढंग से पेश किया है।”
कांग्रेस विधायक का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली देते वीडियो वायरलः बीजेपी बोली- ये है कांग्रेस की नशे की दुकान, हिंदू सगंठन करेंगे पुतला दहन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें