इदरीश मोहम्मद, पन्ना. एमपी में गुंडा राज है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि दबंगों ने पन्ना जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को जमकर पीटा. फिर महिला स्टाफ के साथ अभद्रता की. वहीं अब इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के लैब में आए दो युवकों ने कर्मचारी मुजफ्फर रजा से कुछ दिन पुरानी रिपोर्ट मांग ली. जिस पर उसने अस्पताल से बननी वाली पर्ची लाने को कहा. इस बात पर दोनों युवक आग बबुला हो गए. उसे दोनों को समझाया कि बिना पर्चे में लिखे नंबर को देखकर वह रिपोर्ट नहीं दे सकता.

इसे भी पढ़ें- ‘हाजी साहब ने अश्लील हरकतें की’, थाने पहुंची महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- आर्थिक मदद की गुहार लगाई तो…

इधर, गुस्साए युवकों ने कर्मचारी को बाहर बुलाया. फिर क्या था उन्होंने उसकी बेदम पिटाई की. जिससे उसके हाथ और चेहरे पर चोटें आई है. मारपीट करने के बाद दोनों युवक भाग निकले. पुलिस ने कर्मचारियों के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H