क्या है गुलाल गोटा, जयपुर की होली को खास बनाने वाली यह परपंरा 400 साल पुरानी

देश के बढ़ती कलर्स की डिमांड के बीच पारंपरिक ‘गुलाल गोटा’ फिर से बाजार में अपनी जगह बना रहा है

प्राकृतिक रंगों से भरे लाख के छोटे गोल आकार के गेंदों को ‘गुलाल गोटा’ के नाम से जाना जाता है

प्राकृतिक रंगों से भरे लाख के छोटे गोल आकार के गेंदों को ‘गुलाल गोटा’ के नाम से जाना जाता है

यह परंपरा 400 साल पुरानी है जब तत्कालीन शाही परिवार के सदस्य गुलाल गोटे से होली खेलते थे

छोटी रंगीन लाख की गेंदों जैसी आकृतियों में ढाला जाता है, जो बहुत पतली और खोखली होती हैं

लाख के गोलों में प्राकृतिक रंग/गुलाल भरा जाता है

होली पर पी ली है भांग वाली ठंडाई, तो नशा उतारने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय