
Chirag Paswan Injured: होली मिलन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चोटिल हो गए हैं. उनके दाएं पैर में चोट लगी है, जिसके बाद वह कार्यक्रम अधूरा छोड़कर अपने कमरे में चले गए. बता दें कि आज बुधवार (11 मार्च) को लोजपा (र) के पार्टी कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इसी दौरान होली मनाने के क्रम में चिराग पासवान चोटिल हो गए.
जांच के लिए पहुंची डॉक्टर की टीम
चिराग पासवान के चोटिल होने की खबर मिलते ही उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की टीम कार्यालय पहुंची. हालांकी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चिराग को लगी चोट कितनी गंभीर है.
चोट लगने से पूर्व समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को होली की बधाई देने के साथ ही कहा था कि, असली होली तो नवंबर में होगी. जब एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनने वाली है. नवंबर में ही हमारी असली होली होगी. इस दौरान चिराग के साथ उनकी मां रीना पासवान भी मौजूद थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें