Holi 2025 Dry Day: देशभर में होली के त्योहार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए कई राज्यों ने होली के दिन शराब की दुकाने बंद रखने का फैसला लिया है. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, और जम्मू-कश्मीर जैसे कई राज्यों ने 14 मार्च को ड्राई डे घोषित किया है. झारखंड और राजस्थान में भी शराब की बिक्री पर रोक है. हालांकि, महाराष्ट्र और गोवा जैसे कुछ राज्यों ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. वहीं गुजरात और बिहार में पहले से ही पूर्ण शराब बंदी लागू है.

14 मार्च होली के दिन उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में ड्राई डे घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी होली के दिन शराब की कोई दुकान नहीं खुलेगी. इन राज्यों की सरकारों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है. होली और रमजान को देखते हुए राज्य में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है. सरकार का मानना है कि उस दिन शराब की दुकानें खुलेंगी ही नहीं, तो इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी.
आमतौर पर होली के समय लोग शराब के नशे में धुत रहते हैं. ऐसी स्थिति में झगड़े फसाद भी होते रहते हैं. विवाद की स्थिति से निपटने और इन घटनाओं को रोकने और होली के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जाते हैं. इसी के मद्देनजर कई राज्यों की सरकारों ने होली के दिन ड्राईडे घोषित किया है. हालांकि महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों में देर रात शराब परोसी जा सकती है.
कानून व्यवस्था बनाए रखने फैसला
उत्तर प्रदेश शासन ने होली पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसी के साथ राज्य सरकार ने शराब की वजह से दुर्घटनाओं या झगड़ों को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर पुलिस फोर्स की तैनाती के आदेश दिए हैं.
महाराष्ट्र में नहीं पाबंदी
इसी प्रकार दिल्ली-एनसीआर में भी होली के दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के भी आदेश दिए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में भी होली के दिन ड्राईडे रहेगा. हालांकि महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में होली के दिन भी शराब परोसी जाएगी. वहां इस तरह का कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक