
अजय शास्त्री, बेगूसराय. होली से पहले पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिला पुलिस ने चर्चित छपरा एसपी के सरकारी चालक के पिता की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि, 11 फरवरी को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा में विद्यानंद महतो की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसका उद्भेदन करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि, बीती रात सूचना मिली की अपराधी कृष्णा पासवान बाघा में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस में छापेमारी करते हुए वहां से कुख्यात अपराधी कृष्णा पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि, उसके पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि, जमीनी विवाद के कारण अपराधियों ने विद्यानंद महतो की हत्या की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को चिन्हित किया गया है।
हत्याकांड को लेकर हुई थी खूब राजनीति
आपको बताते चले की छपरा एसपी के सरकारी चालक के पिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर काफी राजनीति भी हुआ था। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने काफी हंगामा और प्रदर्शन भी किया था। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि, इस हत्याकांड में कुछ और अपराधी शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पिता ने 4 बच्चों के दूध में मिलाया जहर, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें