Rajasthan News: अजमेर. ईडी की टीम ने केकड़ी शहर में हवाला कारोबार से जुड़े तीन व्यापारियों के पांच ठिकानों पर छापेमारी की. अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया. कई कारोबारी दहशत में फरार हो गए.
ईडी की करीब (दर्जनभर गाड़ियों) का काफिला सुबह 6 बजे केकड़ी पहुंचा. टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा, इसमें पुराने अस्पताल रोड पर एक कारोबारी के ठिकाने पर दबिश, घंटाघर के पास पेच की गली में दूसरे कारोबारी के घर छापा और एक व्यापारी के ऑफिस, उगाई टोल नाके के पास फैक्ट्री और फार्म हाउस की तलाशी की है.

पेच की गली में हवाला कारोबारी के घर ताला लगा हुआ था. ईडी की टीम ने काफी देर तक परिवार के सदस्यों का इंतजार किया, लेकिन जब कोई नहीं आया तो सिटी पुलिस की मदद से ताला तोड़ा गया और जांच शुरू की गई.
फर्जी बिलों से करोड़ों का घोटाला!
सूत्रों के अनुसार, हवाला कारोबारियों ने फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों का राजस्व नुकसान किया है. ईडी टीमों ने विदेशी पैसों के लेन-देन की जांच शुरू कर दी है. छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है. कारोबारी और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है और उन्हें फिलहाल घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गत शुक्रवार को भी एक हवाला कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा गया था. मंगलवार को जिन व्यापारियों पर कार्रवाई हुई, उनमें से एक का परिवार मालपुरा में एक धार्मिक आयोजन में शामिल था. सूत्रों के अनुसार, इस आयोजन परकरोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
पढ़ें ये खबरें
- CG News : अवैध रेत भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 435 ट्रैक्टर किए जब्त
- साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश: 10 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन, 160 म्यूल अकाउंट फ्रीज, बैंक के असिस्टेंट मैनेजर समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
- India Pakistan War: पीएम मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की राजद नेता ने जताई इच्छा..
- सुप्रीम कोर्ट ने निशिकांत दुबे की टिप्पणी को लेकर लगाई फटकार, कहा- बेहद गैर-जिम्मेदाराना और ध्यान आकर्षित करने वाली..
- ‘श्रद्धालुओं की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद चारों धामों में सुरक्षा बढ़ाई, राज्यमंत्री बोली- हर स्थिति के लिए हम तैयार