सहारनपुर. सरसावा थाना क्षेत्रांतर्गत अंबाला हाईवे पर गोवंश के चार कंकाल रखकर जाम लगाना हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक विश सिंह कांबोज को भारी पड़ गया. सरसावा पुलिस ने इस तथाकथित गौ रक्षक विश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि गोकशी करने वाले आरोपी के दोस्त के कहने पर दूसरे गोकश को फंसाने के लिए पूरी साजिश रचकर जाम लगाया गया था. इसके बदले विश सिंह कांबोज ने पेशगी के तौर पर 50 हजार रुपये भी लिए थे. आरोपी दोस्त ने ही गोवंश के कई माह पुराने चार मुंह के कंकाल भी दिए थे. जिनकों सड़क पर रखकर जाम लगाया गया. पूछताछ में आरोपी ने पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने अदालत में पेशकर आरोपी जेल भेज दिया है, जबकि आरोपी दोस्त फरार है.

पुलिस के मुताबिक साजिश के तहत हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लोगों में वैमनस्य फैलाने और दो समुदाय के बीच माहौल खराब के उद्देश्य से भी जाम लगाया है. आरोपी का दोस्त टीपू कुरैशी पर भी मुकदमें नामजद हैं, जो फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी आरोपी ने कई महीने पुराने गोवंश के मुंह के कंकाल विश सिंह कांबोज को उपलब्ध कराए थे. जिनको हाईवे पर रखकर विश सिंह कांबोज ने जाम लगाया. टीपू कुरैशी अपने दुश्मन को फंसाना चाहता था. इसलिए उसने विश सिंह कांबोज के जरिए दुश्मन को गोकशी में फंसाने के लिए जाम लगवाया.

इसे भी पढ़ें : ये तो चीटिंग है : दिखाया किसी और को, शादी किसी और से… मंडप में हुआ फर्जी बारात लेकर पहुंचे दुल्हे का भंडाफोड़, ऐसे ठगी करता था गिरोह

साजिश का ऑडियो वायरल

गोकशों से संपर्क होने की भी चर्चा विश कांबोज ने हिंदू योद्धा परिवार के नाम से संगठन बना रखा है. जिसमें कई युवाओं को भी संगठन से जोड़ रखा है. पुलिस के मुताबिक, एक ऑडियो भी विश सिंह कांबोज के पास से बरामद हुआ है. जिसमें पूरी साजिश को लेकर चर्चा की जा रही है. आरोप है कि विश सिंह कांबोज लंबे समय से गोकशों के संपर्क में है जो इन्हें पकड़ने वाला डर दिखकर अवैध वसूली भी करता है.