
सुधीर दंडोतिया,भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 (Financial Year 2025-26) के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया (Presented the Budget)। बजट (Budget) को लेकर केंद्रीय मंत्री (Union Minister) और प्रदेश की लंबे समय तक कमान संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) और उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई दी।
पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर कहा कि, मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को हृदय से बधाई देना चाहता हूं। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह बजट “विकसित मध्यप्रदेश” के निर्माण का बजट है। यह बजट प्रदेश के विकास को नई गति और दिशा प्रदान कर रहा।
उन्होंने कहा कि, इस बजट में एक ओर जहां इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर कृषि, निवेश और रोजगार सृजन के लिए भी कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। कृषि, सिंचाई, एग्रीकल्चर के साथ एलाइड सेक्टर, ग्रामीण और शहरी विकास के लिए ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं। विशेष रूप से महिलाओं के कल्याण के लिए, चाहे वह लाडली बहना योजना हो, लाडली लक्ष्मी योजना हो या अन्य योजनाएं, इस बजट में महिलाओं के कल्याण के लिए अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, किसानों के लिए, युवाओं के लिए और गरीबों के कल्याण के लिए या बजट निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा। इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं फिर से बधाई देता हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें