
Bihar News: बिहार में होली और रमजान को लेकर सियासी पारा हाई है. इस बीच नवादा से इमाम मोहम्मद नोमान अख्तर ने होली और जुमे को लेकर बड़ा संदेश दिया है. नवादा के इमाम ने कहा कि, जुमे की नमाज मुसलमान के लिए इबादत और आस्था का मसला है और होली भी हमारे बेरादराने वतन हिंदू भाइयों का त्यौहार है. ईश्वर अल्लाह को मनाना भी जरूरी है और आपस में मोहब्बत और भाईचारगी को रखना भी जरूरी है. उस अल्लाह और ईश्वर का यही हुकुम है.
मोहब्बत और नफरत पर कही ये बात
मोहम्मद नोमान अख्तर ने कहा कि, एक है मोहब्बत तो एक है नफरत, अगर मोहब्बत है तो उसमें होली भी मन जाएगी और जुम्मा भी हो जाएगा और नफरत का वातावरण है, तो उसमें होली और जुम्मा दोनों में तकलीफ ही होगी. हम जिस मुल्क में है यह फूलों का चमन है सारे फूलों की खुशबू और रंग को हम बचाकर नहीं चलेंगे तो चमन हमारा चमन नहीं रह पाएगा.
इमाम ने कहा कि, जो दोनों तरफ से शांति समिति की जो बैठकें होती है. अब उन्हीं लोगों की हाथों में सब कुछ है. आपसी भाईचारा के साथ पर्व को मनाया जाए और हिंदुओं भाइयों का जो होली का त्यौहार है वह खुशी-खुशी मनाएं और जुम्मा की नमाज भी हो जाए.
अंजुम आरा के बयान पर कही ये बात
मोहम्मद नोमान अख्तर ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, अंजुम आरा के जरिए जो दरभंगा में बयान दिया गया इससे हम लोग सहमत नहीं हैं और इस तरह का बयान देने की जरूरत ही नहीं है, लेकिन यहां तो असलियत या है कि कोई कहता है कि मस्जिद गिरा दो तो कोई कहता है कि मंदिर गिरा दो. इसी दुश्मनी में वतन जल रहा है. इसी दुश्मनी में चमन जल रहा है.
यह पूरी तरह सियासी रहनुमा और राजनीतिक लीडर जिस दिन चलेंगे उसे दिन ही मोहब्बत और भाईचारा देश में कायम हो जाएगा, लेकिन राजनीतिक लीडर यह नहीं चाहते हैं इन लोगों को सिर्फ अपने-अपने वोट का फिक्र है.
अंजुम आरा के इस बयान पर मचा है बवाल
बता दें कि कल मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अंजुम आरा ने कहा था कि, हिन्दू भाई होली को साढ़े बारह से दो बजे तक स्थगित कर दें. इस बयान के बाद जिला से लेकर देश स्तर पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. हालांकी आज बुधवार को उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांग ली है.
वहीं, इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी भी होली और जुमे को लेकर विवादित बयान दिया था. बचौल ने कहा था कि, होली के दिन मुसलमान घर के अंदर में रहे. अगर वे घर से बाहर निकलेंगे तो रंग लगेगा ही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें