Patna News: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर बाजार के पास बीते दिनों हुए एक आर्मी मैन से दिनदहाड़े 2लाख रुपए की छीनतई मामले में पुलिस ने पांच में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आरा जिला निवासी गुड्डू तिवारी एवं राजू तिवारी जबकि वैशाली जिला निवासी रॉकी पांडे के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा छीने गए गए 2 लाख रुपए में से ₹70हजार रुपए को भी पुलिस ने बरामद किया है।

पटना पश्चिम सिटी एसपी ने किया खुलासा

पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस ने बिहटा थाना में प्रेसवार्ता करते हुए मामले का खुलासा किया है, जहां उन्होंने बताया कि, बीते 6 मार्च को दानापुर टेंपो पड़ाव स्थित एसबीआई बैंक से एक्स आर्मी मैन राजेंद्र प्रसाद सिंह 2 लाख रुपए निकाल कर अपने घर मनेर ऑटो से जा रहे थे। उसी दौरान लोदीपुर बाजार के पास बाइक सवार पांच अपराधियों के द्वारा 2लाख रुपए से भरा झोला को छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मनेर थाने में मामला दर्ज कराया था।

फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि, घटना को गंभीरता से लेते हुए दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टेक्निकल सहायता के साथ कार्रवाई शुरू की गई। जहां इस मामले में पुलिस ने 5 में से 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास है, जो बिहार के विभिन्न जिलों से भी सामने आई है। साथी गैंग का भी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है। इस घटना में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- होली से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी गिरफ्तार