Bihar News: बिहार विधान परिषद में आज बुधवार को महिला सम्मान के मुद्दे पर सीएम नीतीश और पूर्व सीएम राबड़ी देवी में तीखी बहस हुई. इसके बाद नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और आरजेडी की महिला विधायकों पर भड़क गए. उसके बाद राबड़ी देवी की नेतृत्व में महागठबंधन के विधान पार्षदों ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, इस मुद्दे पर बिहार में खूब सियासत देखने को मिल रहा है. पक्ष-विपक्ष के लोग दूसरे पर हमलावर हैं.

‘सीएम भांग पीते तो जंगलराज होता’

जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा ने सीएम नीतीश और राबड़ी देवी के बीच हुए इस नोकझोंक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रत्नेश सदा ने कहा कि, RJD बिहार के विकास, प्रगति से घबरा गई है. इसलिए सीएम नीतीश पर उल्टा सीधा बयानबाजी कर रही है. इसलिए आरजेडी की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश भांग पीकर आते हैं. अगर वह भांग पिते तो आरजेडी जैसा जंगलराज रहता. तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब हो गई है. उन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यहां सुशासन की सरकार है, जो जनता के लिए काम कर रही है.

राबड़ी देवी ने नीतीश को बताया था भंगेड़ी

बता दें कि नोकझोंक के बाद सदन से बाहर मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार को भंगेड़ी कहते हुए कहा कि, वे भांग पीकर आते हैं. नीतीश कुमार महिलाओं को अंट-शंट बोलते हैं. नीतीश कुमार महिलाओं को बेइज्जत करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश न सिर्फ हमको, बल्कि पूरे बिहार की महिलाओं को बेइज्जत करते हैं.

‘दूसरी बार बेइज्जत किया’

वहीं, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले महिला कपड़ा नहीं पहनती थी. उन्होंने कहा कि हम भी पूछते हैं कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर की महिला और बहन बेटी वर्ष 2005 के पहले बिना कपड़ा पहने रहती थी. क्या उनके घर की महिलाएं निर्वस्त्र घूमती थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे सदन में दूसरी बार बेइज्जत किया है.

‘नीतीश को खुद से देना चाहिए इस्तीफा’

सीएम नीतीश और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच हुए नोकझोंक पर बयान देते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा और उन्हें आश्रम खोलने की सलाह दी औऱ कहा कि अब वह नॉर्मल नहीं उनपर तरस आ रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमको नीतीश जी पर तरस और दया आती है. वह इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि हम लोगों को कामना करना पड़ रहा है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें. बार-बार इस तरह का बोली सदन में और हरकत. यह सब दिखाता है कि वह नॉर्मल नहीं है. मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए. लगातार घटनाएं हो रही हैं. सदन में भी बैठते हैं तो तरह-तरह के इशारे करते रहते हैं. राबडी देवी बिंदी लगाती हैं, तो इशारा करते हैं. सीएम बिंदी पर इशारा करते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, हम तो चाह रहे हैं कि वह इशारा करते हुए वीडियो निकलवाए. इससे पहले भी जब मंत्री शीला मंडल उनकी बिंदी पर वह टीका टिप्पणी करते रहे हैं. कोई भी टीका लगता है तो लड़वाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कोई देवता योनि में जन्म लेता है, तो कोई राक्षस योनि में’, RJD को लेकर ये क्या बोल गए अशोक चौधरी? बिहार में मच सकता है बवाल