Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर से अटक गई है। तकनीकी दिक्कतों की वजह से क्रू-10 की लॉन्चिंग को टालनी पड़ी। NASA ने कहा कि क्रू-10 में हाइड्रोलिक सिस्टम में दिक्कत की वजह से इसकी लॉन्चिंग रोकनी पड़ रही है। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। 281 दिन गुजर जाने के बाद भी इनकी वापसी नहीं हो पाई है।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूचि ले रहे हैं। उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से जल्द लाने का वादा किया था। हालांकि ट्रंप का वादा भी टूट गया है।
दरअसल बुधवार (12 मार्च) को एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ का रॉकेट फाल्कन-9 चार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को लेकर लॉन्च होने वाला था। ये चार वैज्ञानिक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेते। लॉन्च होने में महज एक घंटा ही बाकी था लेकिन रॉकेट के हाइड्रोलिक सिस्टम और ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में तकनीकी खामी नजर आई और फिर इसका लॉन्च टाल दिया गया। नासा और स्पेसएक्स ने बाद में जानकारी दी कि क्रू-10 मिशन के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने को रद्द कर दिया गया है।
दो दिन और है लॉन्च विंडो
फाल्कन-9 रॉकेट का लॉन्च फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39-ए से होना था। हालांकि आज यानी गुरुवार (13 मार्च) और शुक्रवार (14 मार्च) को भी लॉन्च विंडो उपलब्ध है। अगर स्पेसएक्स इन तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द ठीक कर लेती है तो फाल्कन 9 रॉकेट को इसी सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च तक वापस धरती पर आ जाएंगे।
8 दिन के लिए गए थे, 281 दिन हो गए
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। इनकी यात्रा महज 8 दिन की होनी थी लेकिन उनके विमान बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आ गई और फिर वह वापस नहीं लौट सका। इसके बाद से इन दोनों को वापस लाने का इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अब तक यह दोनों वैज्ञानिक अंतरिक्ष में 281 दिन बिता चुके हैं।
ट्रंप ने मिशन की कमान एलन मस्क को सौंपी है
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूचि ले रहे हैं। उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि बाइडेन ने सुनीता और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में एलन मस्क से उनकी बात हुई है और वे मस्क ने इसके लिए हामी भर दी है।
इसके बाद मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इस दिशा में काम शुरू किया था और क्रू-10 को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग एक बार फिर से टल गई है। NASA के अनुसार अब क्रू-10 की अगली लॉन्चिग गुरुवार 17 मार्च को सकती है। हालांकि ये तारीख भी फिक्स नहीं है और मौसम समेत दूसरे फैक्टर पर ध्यान देना जरूरी होगा। क्रू-10, स्पेस एक्स के मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली का 10वां क्रू रोटेशन मिशन है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक