
Bihar News: प्रेम की कोई सीमा नहीं होती, यह कहावत नालंदा में सच साबित हुई. दरअसल, गुजरात की रहने वाली 18 वर्षीय प्रगति रतीलाल थहर और बिहार के नालंदा जिले के रहने वाल सूरज पासवान दोनों गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करते थे. प्रगति जहां उस फैक्ट्री में सुपरवाइजर थी. वहीं, सूरज वहां मजदूरी करता था. काम के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले और उन्हें प्यार हो गया, लेकिन लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, ऐसे में प्रगति ने बिहार पहुंचकर समाज और परिवार की परवाह किए बिना सूरज को अपना हमसफर बना लिया.
मजदूर पर आया दिल
प्रेम कहानी की शुरुआत गुजरात की एक फैक्ट्री में हुई, जहां प्रगति ऊपरी मंजिल पर सुपरवाइजर थी और सूरज नीचे वर्कर के रूप में काम करता था. दोनों की नजरें मिलीं और बातचीत के दौरान प्यार हो गया. जब परिवार ने साथ देने से इनकार कर दिया, तो प्रगति ने सूरज के साथ जीवन बिताने का फैसला किया. प्रगति गुजरात में अपने माता-पिता को छोड़कर नालंदा के चक दिलावर गांव पहुंची, जहां सूरज के परिवार ने उसे बहू के रूप में स्वीकार कर लिया.
घरवालों ने किया स्वीकार
पहले दोनों ने बिहार शरीफ के सूर्य मंदिर में शादी की और फिर व्यवहार न्यायालय में जाकर कोर्ट मैरिज भी कर ली. लड़के के पिता ने भी बहू को स्वीकार कर लिया और कहा कि वे उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे. अब दोनों खुशी-खुशी अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बदमाश को पकड़ने गए ASI पर भीड़ का हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें