सतीश दुबे, डबरा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior District) जिले के डबरा (Dabra) में नहर में गिरी बोलेरो कार की मिस्ट्री (Murder Mystery) सुलझ गई है। यह सड़क हादसा (Road Accident) नहीं बल्कि, सोची समझी हत्या (Murder ) की वारदात दी। जिसे अंजाम देने और सबूत मिटाने के लिए सड़क हादसे का नाम दिया है।

यह है पूरा माजरा

डबरा में 7 मार्च को नहर में गिरी एक कार के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। जिसमें सामने आया कि, पुलिस ने जिस बोलेरो को बरामद किया, उसी से दो दिन पहले कथावाचक पंडित गर्गाचार्य महाराज का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसी राज को छुपाने के लिए कार को करहिया नहर के तेज बहाव में फेंका गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।

MP Police Result 2025: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, बिलौआ थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 मार्च को डबरा-ग्वालियर हाइवे पर राजपूत होटल के पास लदवाया निवासी गर्गाचार्य शास्त्री पुत्र रामबाबू शर्मा, जो कि स्कूटी से जा रहे थे, उसी दौरान एक चार पहिया गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे गर्गाचार्य की मौत हो गई थी। बिलौआ पुलिस ने मृतक गर्गाचार्य के भाई लोकमन की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। फिर मामले की जांच में सामने आया कि यह हत्या का मामला है। आरोपी ने सड़क हादसा दिखाकर 7 मार्च को करहिया स्थित नहर में बोलेरो गाड़ी गिराकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिस ने गाड़ी चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गाड़ी चालक समेत करीब 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह थी हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि, इटायल निवासी कमलकिशोर रावत की लड़की से गर्गाचार्य शास्त्री के साले कुलदीप शर्मा ने प्रेम विवाह किया था। जिसकी गुमशुदगी डबरा सिटी थाना में दर्ज की गई थी। जांच में यह बात सामने आई कि साले का विवाह कराने में जीजा गर्गाचार्य का सहयोग था, जिससे लड़की के परिजन नाराज थे और बदला लेने की फिराक में थे। इसके बाद अन्य रिश्तेदार ने षड्यंत्र रच कर गर्गाचार्य की स्कूटी में जानबूझकर टक्कर मारी और हत्या कर दी। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की गई, और पुलिस ने गाड़ी चालक नीतेश रावत को पकड़ लिया। जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

राजधानी में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर, हुड़दंगियों पर होगा एक्शन

नहर में गाड़ी गिराने से साक्ष्य मिटाने का प्रयास

करहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसी हाई लेवल नहर में 7 मार्च को एक बोलेरो गाड़ी गिरी हुई मिली थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी पहुंचे और रेस्क्यू कर गाड़ी को निकाला। लेकिन इसमें कोई सवारी नहीं मिली थी। जिसके चलते मामला संदिग्ध नजर आया। जब जांच की तो बिलौआ थाना क्षेत्र में गर्गाचार्य का एक्सीडेंट करके भागी गाड़ी होने का प्रमाण मिला। आगे जांच में हत्या की बात सामने आ गई।

राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, 9 मई को होना होगा पेश, जानें क्या मामला 

मामले को लेकर थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि गाड़ी चला रहे नीतेश रावत को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी में बैठे सूरज, कमलकिशोर, रामनिवास, प्रहलाद, बंटी और सत्येंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H