Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (13 मार्च) को मामूली तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स +173.25 अंक चढ़कर 74,203.01 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी +45.80 अंक बढ़कर 22,516.30 पर पहुंच गया है. हालांकि, बाजार की यह हल्की बढ़त निवेशकों की होली को फीका कर सकती है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट दर्ज की गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.52%, जोमैटो में 1.39%, और एयरटेल में 1.36% की तेजी देखी गई, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.12% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में बढ़त, 7 में गिरावट और 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ. एनएसई के मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि मीडिया सेक्टर 1% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Also Read This: UPI and RuPay Card Charge: यूपीआई ट्रांजैक्शन और रुपे डेबिट कार्ड पर शुल्क लगाने की तैयारी में सरकार, जानिए किसे लगेगा झटका…

वैश्विक बाजारों में तेजी (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.96% और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.17% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.052% की गिरावट में है.

12 मार्च को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1,627.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,510.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 12 मार्च को डाउ जोंस 0.20% गिरकर 41,350 पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 0.49% बढ़कर 5,599 और नैस्डैक कंपोजिट 1.22% बढ़कर 17,648 पर बंद हुआ.

Also Read This: Ayana Power ONGC-NTPC Deal: अयाना पावर बेच रही 100% हिस्सेदारी, 19,500 करोड़ की डील को CCI की मंजूरी…

बुधवार को बाजार में मामूली गिरावट (Share Market Update)

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन (बुधवार, 12 मार्च) को सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 74,029 और निफ्टी 27 अंक गिरकर 22,470 पर बंद हुआ.

मंगलवार को आई बड़ी गिरावट (27%) के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर 4.42%, टाटा मोटर्स 3.19%, और कोटक बैंक 2.37% की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, इंफोसिस में 4.18%, टेक महिंद्रा में 2.80%, और नेस्ले इंडिया में 2.43% की गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट आई. एनएसई के आईटी इंडेक्स में 2.91%, मीडिया में 1.53%, रियल्टी में 1.65%, और सरकारी बैंक सेक्टर में 1.08% की गिरावट देखी गई, जबकि प्राइवेट बैंक और फार्मा सेक्टर में हल्की बढ़त दर्ज की गई.

Also Read This: Share Market Update: भारतीय और अमेरिकी मार्केट में गिरावट, जानिए आज किस सेक्टर को हुआ ज्यादा नुकसान…