शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज बजट पर चर्चा होनी है, इससे पहले कांग्रेस विधायक काले कपड़े पहनकर और हाथ में सोने की प्रतीकात्मक ईंटें लेकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने धन कुबेर सौरभ शर्मा के मामले को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सौरभ शर्मा मामले की जांच कराने की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने  ‘सोने की ईंट किसकी है, जांच कराओ’ के नारे लगाए। 

READ MORE: MP पुलिस आरक्षक भर्ती परिणाम पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अरुण यादव बोले- 13 फीसदी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का परिणाम क्यों रोका ? सरकार दे जवाब  

कांग्रेस का कहना है कि जांच एजेंसी अब तक पता नहीं लग पाई कि कार से मिला पैसा और सोना किसका है। सरकार आरोपी अधिकारियों को बचाना चाहती है। प्रदेश की जनता बेहाल है और अधिकारी मस्त है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने  बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष के पद के बयान को लेकर कहा कि बीजेपी नेताओं का काम विषय से भटकना है। पहले सरकार ये बताएं कि जो उपमुख्यमंत्री पद दे रखे हैं, क्या ये संवैधानिक पद हैं? फिर आप उपनेता प्रतिपक्ष की बात करें। सीएम बताएं कि किस हैसियत से दो उपमुख्यमंत्री बना रखे हैं। उपमुख्यमंत्री लाल बत्ती में किस हैसियत से घूम रहे हैं?

READ MORE: राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, 9 मई को होना होगा पेश, जानें क्या मामला 

दरअसल भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को सदन में उपनेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर टिप्पणी की थी । उन्होंने हेमंत कटारे पर हमला करते हुए कहा था कि विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर भी ये फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ था।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H