
प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में 8 लेन एक्सप्रेस वे(8 lane express) पर एक भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हुआ। जहां तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे से अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक पुणे से दिल्ली जा रहा थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बुधवार की शाम 7: 00 बजे शामगढ़ तहसील क्षेत्र के मेलखेड़ा और बरडिया पुना के बीच एक कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे में दिल्ली निवासी कंवरलाल, रोशन और सुरेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि, कार हरियाणा की है, वहीं मृतक दिल्ली के तरफ के बताए जा रहे हैं। इसी बीच सामने आया कि, हादसे से पहले परिजनों की मृतकों से बातचीत भी हुई थी, लेकिन मंदसौर जिले में एंट्री के बाद परिजनों का किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में परिजनों ने मंदसौर कंट्रोल रूम पर सूचित किया गया। इसके बाद लोकेशन के आधार पर जब पुलिस ने जांच की, तो सड़क हादसे की जानकारी लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें