रायपुर. छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में होली के अवसर पर 14 मार्च को नमाज का समय बदला गया है. इसे लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर समाज में सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के इस बयान पर अब डिप्टी सीएम साव ने पलटवार करते हुए कहा कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम कौन करता है, यह जनता जानती है. उन्होंने आगे कहा कि आश्रम, दामाखेड़ा, बलौदा बाजार सहित कई जगहों पर ऐसे काम हुए. जिसमें सौहार्द बिगाड़ने का काम कांग्रेस करती रही है.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में सद्भाव की परम्परा बनाए रखने और छत्तीसगढ़ की ख्याति को बनाए रखने के लिए हमारी सरकार काम करती है. जिन्होंने निर्णय लिया है, ये उनसे समझा जाएगा. इतनी प्राचीन परम्परा है, जो पिछले कई सालों लोग मनाते आ रहे हैं.
इसें भी पढ़ें: भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार का मामला : सरकार ने माना मुआवजा वितरण में हुई बड़ी गड़बड़ी, नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग, CM साय बोले, कांग्रेस सरकार ने तो CBI बैन कर दिया था…

पुनर्वास नीति को लेकर अरुण साव का बयान:
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली ढेर होने के साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. इसे लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि नक्सलवाद से राहत को देखते हुए पुनर्वास नीति को बनाया गया है. आज की व्यवस्था को ध्यान रखकर यह नीति बनाइ गई है. जल्द इसे सभी के सामने रखा जाएगा
भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी मामले में डिप्टी सीएम साव:
12 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि भारत माला प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी की EoW जांच करेगी. इसे लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस ने घोटाले में बड़े नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया है. डिप्टी CM अरुण साव ने कहा, भारत माला प्रोजेक्ट में सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई की है. EoW भारत माला की जांच करेगी. घोटाले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
CD कांड मामले में डिप्टी सीएम साव का बयान:
वहीं CD कांड मामले में CBI ने पूर्व CM भूपेश बघेल पर रिवीजन पिटिशन लगाया है. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि CBI का अधिकार है. न्यायालय ने भूपेश बघेल को उन्मोचित किया था, यह न्यायालयीन प्रक्रिया है. न्यायालय सुनवाई कर स्थिति को स्पष्ट कर देगा.
इन्हें भी पढ़ें:
- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड: 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, राजगढ़ सबसे ठंडा
- Rajasthan Weather: पहाड़ों की बर्फबारी से राजस्थान में सर्दी का सितम शुरू, जानें नवंबर में और कितना गिरेगा पारा
- Bihar Assembly Result 2025: बिहार चुनाव में PK का असर दिखने लगा: जन सुराज 3 सीटों पर आगे
- Delhi Morning News Brief: जेपी ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, NCR की सड़कों पर वाहन स्पीड लिमिट अब गूगल मैप पर दिखाई देगी, दिल्ली ब्लास्ट के बाद DMRC का बड़ा फैसला, फांसीघर विवाद में अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया को तलब, रेप केस में बढ़ी समीर मोदी की मुश्किल
- Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: NDA ने पार किया 50 का आकड़ा, 30 पर संर्घष कर रहा महागठबंधन

