रायपुर. सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता की हर समस्या पर पूरी नजर बनाए रखते हैं, आमआदमी के दुख-दर्द को दूर करना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ये साबित कर दिया कि वो आमजनता के लिए प्रति कितने जायादा समर्पित हैं.
सोशल मीडिया पर बिजली के बिल को लेकर जब एक आमआदमी ने समस्या का जवाब मांगा,तो सीएम भूपेश बड़ी ही शालीनता से तुरंत सवाल का जवाब दिया.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी और कहा कि 1 अप्रेल से आने वाले बिजली के बिल में आपको असर साफ दिखाई देगा, अगर आपका बिजली बिल कम न आए तो आप जरूर अवगत कराएं.प्रदेश की जनता से संपर्क बनाए रखने का उनका ये तरीका किसी का भी दिल जीत सकता है.
आशीष जी, हमारी सरकार ने बिजली बिल आधा कर दिया है। इसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को 1 अप्रैल से आने वाले बिल पर मिलने लगेगा। अगर आपका बिजली बिल कम न आए और कुछ गड़बड़ हो तो जरूर बताएं।
सेवा में हाजिर रहूंगा।
धन्यवाद। https://t.co/kcpFWPFj25
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 28, 2019
सीएम भूपेश बघेल की सरलता और सहजता के साथ अपनी बात रखने का तरीका काबिले-तारीफ है,आमआदमी के प्रति समर्पण ने ये बता दिया की प्रदेश के मुखिया की नजर हर व्यक्ति पर है.