
Rajasthan News: राजस्थान के 31 युवाओं को इंटरपोल और म्यांमार सेना के संयुक्त अभियान में साइबर ठगों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। ये युवक उन 540 भारतीयों में शामिल थे, जिन्हें ठगों ने झांसा देकर म्यांमार में बंधक बना लिया था। सोशल मीडिया के जरिए इन्हें विदेश में हाई सैलरी और शानदार जीवनशैली का लालच दिया गया था, लेकिन असल में इन्हें साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किया गया।

कैसे फंसे युवक?
गुजरात के एक व्यक्ति, हितेश, ने सोशल मीडिया पर इन युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा दिया। पहले उन्हें थाईलैंड बुलाया गया और फिर अवैध रूप से सीमा पार कराकर म्यांमार ले जाया गया। वहां इन्हें जंगल के बीच बनी एक बहुमंजिला इमारत में बंधक बना लिया गया, जिसे “आईटी पार्क” बताया गया था।
बंदूक की नोक पर साइबर ठगी
युवाओं को उनके पासपोर्ट और मोबाइल फोन से वंचित कर दिया गया और बंदूक की नोक पर ठगी करने के लिए मजबूर किया गया। इन्हें भारत, अमेरिका और यूरोप के लोगों को ऑनलाइन धोखा देने की ट्रेनिंग दी गई। उनका मासिक टारगेट 87 लाख रुपये तय किया गया था।
झूठी सैलरी और बेरहमी से सजा
PSC साइबर क्राइम एसपी शांतनु कुमार के अनुसार, युवाओं को ₹75,000 सैलरी और ₹7 लाख तक के इंसेंटिव का लालच दिया गया था। लेकिन अगर वे ठगी का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाते, तो उन्हें भूखा रखा जाता, पीटा जाता और इलेक्ट्रिक शॉक तक दिए जाते थे।
म्यांमार में साइबर ठगी के अड्डे
म्यांमार के जंगलों में ‘आईटी पार्क’ नाम से कई साइबर ठगी सेंटर चल रहे हैं, जहां भारत, चीन और पाकिस्तान के युवाओं को ठगी का गुलाम बनाया जा रहा है। यहां KK1 से KK5 नाम के ठगी सेंटर सक्रिय थे, जिनका भंडाफोड़ किया गया है।
गुजरात का दलाल हितेश अब भी फरार
राजस्थान के इन युवकों को फंसाने वाला गुजरात का हितेश था, जिसने उनकी थाईलैंड की टिकट बुक करवाई और फिर उन्हें ठगों के हवाले कर दिया। वह अब भी म्यांमार में छिपा हुआ है।
किसान परिवारों के बेटे ठगी का शिकार
इन युवकों में से अधिकांश मध्यमवर्गीय और किसान परिवारों से थे, जो अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कर्ज लेकर उन्हें विदेश भेज रहे थे। अब भी उत्तर प्रदेश के 31 और गुजरात के 15 युवक म्यांमार के ठगों की कैद में हैं।
पुलिस की अपील: नया जीवन शुरू करें
राजस्थान पुलिस ने मुक्त कराए गए युवाओं का मेडिकल परीक्षण करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही, उनसे अपील की गई है कि इस ठगी के जाल से दूर रहें और दोबारा ऐसी गलती न करें।
पढ़ें ये खबरें
- मौत का कहरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
- महिला प्रोफेसर ने छात्र को डंडे से पीटा: सरकार ने बच्चों पर हाथ उठाने को लेकर जारी की है गाइडलाइन, VIDEO सामने आने के बाद उठे सवाल
- Bhagoriya Mela 2025: मांदर की थाप पर थिरकीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, आदिवासी वेशभूषा में नेताओं-कलेक्टर ने किया नृत्य
- इंदौर के राजवाड़ा में सरकारी होलिका का दहन: होलकर राजवंश ने की पूजा, 1100 कंडों में चंदन की लकड़ी का भी इस्तेमाल, देवी अहिल्या बाई की गद्दी पर चांदी की पिचकारी से डाला रंग
- अररिया जाएंगे दिलीप जायसवाल, ASI राजीव रंजन की मौत के लिए लालू-राबड़ी को बताया जिम्मेदार