50 thousand rupees per kg Gujiya. होली (holi 2025) का त्योहार हो और गुझिया (Gujiya) नहीं खाई तो कैसी होली? गुझिया के बिना तो होली का त्योहार अधूरा है. शायद ही कोई होगा जो इसका दीवाना नहीं होगा. वैसे आपने अब तक कई प्रकार की गुझिया खाई होंगी. लेकिन क्या कभी ‘सोने और चांदी की गुझिया’ खाई है? उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की श्रीगौरी स्वीट्स (Shri Gauri Sweets, Gonda) में ये गुझिया (50 thousand rupees Gujiya) मिल रही है. इतनी ही नहीं गुझिया की कीमत भी चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं कि आखिर ये इतनी महंगी क्यों है?

ये गुझिया जितनी महंगी है उतनी ही स्वादिष्ट भी है. इसे देखकर ही मुंह में पानी आ जाए. इस गुझिया की खासियत इसमें की गई सोने-चांदी की वर्क है. इन प्रीमियम गुझिया (50 thousand rupees Gujiya) में बेस्ट क्वॉलिटी का खोवा (मावा) कश्मीरी केसर, पिस्ता, काजू, बादाम का प्रयोग किया गया है. जो इसके स्वाद और पौष्टिकता दोनों को बढ़ाती है. इतना ही नहीं इस पर 24 कैरेट सोने और चांदी का वर्क भी चढ़ाया गया है. जिससे देखने में भी ये लाजवाब लग रही है.

इसे भी पढ़ें : होली पर तेज DJ बजाया तो खैर नहीं! धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों से कही ये बात

ये तो हो गई गुझिया के टेस्ट और टेक्शचर की बात. अगर इसकी पैकिंग की बात करें तो ये मिठाई या को व्यंजन तो कम, लेकिन सोने-चांदी का आभूषण ज्यादा लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानों मिठाई नहीं ज्वेलरी खरीद रहे हों. इसकी पैकिंग भी प्रीमियम है. इस गुझिया (50 thousand rupees Gujiya) की कीमत 1300 रुपये प्रति नग और 50 हजार रुपये प्रति किलो बताई जा रही है. यदि आप एक पीस लेते हैं तो बाकायदा एक प्रीमियम बॉक्स के अंदर पैक करके आपको ये दी जाएगी.

यहां गुझिया की कीमत 580 प्रति किलो से शुरू होती है. जो कि 50,000 रुपये प्रति किलो तक है. यहां 15 से ज्यादा वैराइटी की गुझिया आपको मिल जाएगी. साथ ही गिफ्ट पैक्स भी हैं, जिन्हें आप किसी को उपहार में दे सकते हैं.