Bihar Job News: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बुधवार को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के विभागीय बजट मांग पर चर्चा के उपरांत उत्तर देते हुए कहा कि जिला स्तरीय संवर्ग में राजस्व कर्मचारी के कुल 8463 पद स्वीकृत हैं. इसके विरुद्ध 4904 कर्मी कार्यरत हैं, जबकि 3559 पद रिक्त हैं. इन रिक्तियों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने हेतु बिहार राज्य कर्मचारी आयोग को अधियाचना भेजी गई है. 

कुल 8463 पद स्वीकृत

इसी तरह 1802 अमीन के पद स्वीकृत हैं, जिसके विरुद्ध 1400 अमीन कार्यरत हैं. शेष 402 रिक्त पदों पर अमीन की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. वर्ष 2023 में कुल 1761 अमीनों की नियुक्ति की गई. वहीं, मंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत जल के संरक्षण हेतु जल निकायों से संबंधित गजेटियर कम एटलस ऑफ वाटर बाडीज ऑफ बिहार का प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग पर युवाओं ने अनोखे अंदाज में खेली होली