Fire in Nalanda: बिहार के नालंदा में आज होली से एक दिन पहले बड़ा हादसा हुआ है, जहां बिहार थाना इलाके के अंबेर मोड़ के पास स्थित एक रूई और कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. पॉश इलाके में अचानक लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां भी पहुंचीं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

अगलगी की सूचना पर एसडीए, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही रूई और कपड़ा को लाकर गोदाम में रखा गया था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग के चलते आसपास के कई घर भी चपेट में आ गए. घटनास्थल से पास में ही बैंक भी है. बैंक के कर्मी भी बैंक से बाहर निकल आए. अंबेर मोड़ से पुलपर जाने के लिए सभी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई ताकि किसी तरह की भगदड़ या अफरातफरी न हो.

आसपास के दुकानों को कराया गया बंद

बता दें कि होली का त्योहार होने से अंबेर मोड़ के आसपास काफी भीड़ होती है. यह घनी आबादी वाला इलाका है. आग लगने के बाद आसपास की दुकान को पुलिस-प्रशासन ने बंद करा दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई लेकिन समय पर गाड़ी नहीं आई. इससे चलते आग ने भयंकर रूप ले लिया. अंबेर मोड़ से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर अग्निशमन विभाग का कार्यालय है फिर भी समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची. आने में करीब आधा घंटा लग गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ट्रक अनलोडिंग के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट, युवक गंभीर हुआ घायल