सत्या राजपूत रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद तेज हो गई है. क्राइम रेट कम करने पर सख्त रवैया अपनाने पुलिस महानिदेशक की बैठक जारी हो चुकी है.
बैठक में रायपुर जिले के सभी थाना चौकी से प्रधान आरक्षकों और आरक्षक स्तर के स्टाफ से चर्चा की जा रही है. बता दें कि बंद कमरे में बैठक जारी है जिसमें राजधानी के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस ट्रांसिट मेस पर हो रही है बैठक.
राजधानी रायपुर में जिस तरह से अपराधिक मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं उस पर लगाम कसने और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस महानिदेशक की बैठक चल रही है.