
Bihar Weather: बिहार में 14 मार्च यानी आज और 15 मार्च यानी कल, 2 दिन होली मनाई जा रही है, ऐसे में लोगों को एक दूसरे को रंग लगाने के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि चेहरे का पसीना ही काफी होगा. दरअसल, तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. कई जिलों में तो अधिकतम तापमान 40°C के आंकड़े को पार करने की संभावना है. बता दें कि अगले कुछ दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क ही बना रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अब लोगों को गर्मी महसूस होने लगी है. तेज धूप से तापमान और गर्मी में वृद्धि हो रही है.
मौसम में बदलाव
वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब पश्चिमी अफगानिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है. यह सभी मौसमी सिस्टम बिहार के वायुमंडल के क्षेत्र से बाहर है. बिहार के ऊपर फिलहाल कोई भी मौसमी सिस्टम एक्टिव नहीं है. इसीलिए फिलहाल कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, बस तापमान और गर्मी में वृद्धि होगी.
आज का मौसम
आज यानी होली के दिन बिहार का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. दिन में हल्की पछुआ हवा चलने की संभावना है. कैमूर (भभुआ), गया, औरंगाबाद, पटना, जमुई, रोहतास और नवादा जिलों में अधिकतम तापमान 36-40°C (सामान्य से अधिक) व बाकी भागों में 32-36°C के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मदद के लिए थाने पहुंची महिला, थानेदार और दारोगा ने किया यौन शोषण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें