Bihar News: रोहतास जिले से एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रोहतास के कछवां थाना क्षेत्र का बताया जाता है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. 

बहन की खोजबीन

घटना को लेकर मृतका के भाई ने बताया कि बीते बुधवार दोपहर वह घर से निकलकर किसी कार्य से दालान पर गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. भाई ने बताया कि बहन की खोजबीन के लिए देर शाम तक अपने स्तर से पूरा प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. इज्जत प्रतिष्ठा के डर से न ही गांव के लोगों को बताया गया और न ही पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे जब गांव की कुछ महिलाएं खेत की तरफ घास काटने गई, तो उन्होंने एक लड़की का शव देखा. उसके बाद घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई और स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई. 

हत्या करने का आरोप

घटना को लेकर परिजनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि बीते बुधवार के दिन उसकी बहन गांव से ही अचानक गायब हो गई. शाम तक काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका और अगले दिन गांव के खेत से ही उसका शव बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि उसकी नाबालिग बहन का किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म हुआ है और कपड़े फाड़कर जलाया भी गया है. हालांकि इस दौरान परिजनों ने किसी के ऊपर शक होने की बात नहीं बताई. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: रील बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, पैर फिसलने से सरयू नदी में डूबे 3 दोस्त