दिल्ली सरकार द्वारा लगभग पांच वर्ष पूर्व स्थापित ‘एक्स’ हैंडल अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली नई भाजपा सरकार को पुनः सौंपा गया है. भाजपा ने यह आरोप लगाया कि पूर्व की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इसका नाम बदलकर इसे अपने नियंत्रण में ले लिया था, जिसके संबंध में शिकायत भी दर्ज की गई थी.
‘एक्स’ के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह हैंडल अब मुख्यमंत्री कार्यालय के अधीन आ गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस पर आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी. मार्च 2020 में, दिल्ली सरकार से जुड़ी सूचनाओं के लिए पूर्व ‘आप’ सरकार ने @CMODelhi नामक ‘एक्स’ हैंडल की स्थापना की थी. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता के साथ जानकारी साझा की है, और वर्तमान में इसके लगभग 10 लाख फॉलोअर्स हैं.
दिल्ली में फरवरी में चुनाव परिणामों के बाद सरकार में परिवर्तन हुआ, और भाजपा की रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि पूर्व सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय के ‘एक्स’ हैंडल का निजी उपयोग किया है, जबकि यह कार्यालय की संपत्ति है. भाजपा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई, जिसके परिणामस्वरूप यह हैंडल उन्हें पुनः प्राप्त हुआ.
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में खेली फूलों की होली
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रोहिणी स्थित आशा किरण होम में बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बच्चों के साथ समय बिताना उनके लिए एक भावनात्मक अनुभव था. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और अन्य विधायकों के साथ फूलों से होली खेली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक