विकास कुमार/सहरसा: जिले के बसनही थाना क्षेत्र मे एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. घटना के बाद सुसराल पक्ष मौके से फरार है. मृतका के पिता ने सुसराल वालो पर दहेज में अपाचे बाइक नहीं मिलने की वजह से हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है. मृतका की पहचान बसनही थाना इलाके बलैठ्ठा वार्ड 05 निवासी दीपक कुमार की 21 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है. 

नवविवाहिता की हत्या

मृतका 6 बहनों में तीसरे स्थान पर थी. मृतका का मायका मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के उदाकिशनगंज वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज यादव की पुत्री है. मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी एक साल पहले ही किया था और इस दौरान ससुराल पक्ष के द्वारा दामाद के लिए अपाचे बाइक की डिमांड की जा रही थी. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी की निर्मम हत्या इसी वजह से ही कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हम लोगों को जानकारी पुलिस से ही मिली. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे का खास तोहफा, इन होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा