Holi 2025: बिहार समेत पूरे देश में होली की धूम है. हालांकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में होली आज की बजाय कल 15 मार्च को मनाई जाएगी. बावजूद इसके पूरा बिहार होली की खुमार में डूबा हुआ है. रंगों का त्यौहार मनाने के लिए हर कोई उत्साहित है. रंगों के इस त्योहार पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार और देशवासियों को होली की बधाई दी है.

सीएम ने देशवासियों को दी होली की बधाई

सीएम नीतीश ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि, इस पर्व को पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं, ताकि इसकी खूबसूरती और रंगों की चमक बरकरार रहे.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी फगुआ की बधाई

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि, ‘रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार’ समस्त बिहारवासियों के जीवन में रंग भर दे ये #होली (फगुआ) का त्यौहार.भाईचारे, स्नेह, सौहार्द एवं समरसता के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- बिहार के इन 5 गांवों में 51 सालों से नहीं मनाई जाती होली, रंग और गुलाल उड़ाने की बजाय होली के दिन गांव वाले करते हैं ये काम