
कुंदन कुमार/पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके लगातार शराब की तस्करी जारी है. होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय है. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने कल आलमगंज और चौक थाना इलाके में छापेमारी कर 2 लाख रूपए की विदेशी शराब जब्त किए है. साथ ही 2 लोगों को हेमंत कुमार और सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया है. दोनों धंधेबाज हरियाणा के रहने वाले हैं.
शराब की तस्करी
दरअसल, बिस्कोमान गोलंबर के पास शराब से लदी कार को रोका गया, तो उस पर बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था. जब कार की तलाशी ली गई, तो दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर था. उस कार के डिक्की में 2 लाख रूपए से ज्यादा के विदेशी शराब रखे हुए थे. लगातार पटना पुलिस यह कोशिश कर रही है कि शराब की तस्करी राजधानी पटना में नहीं हो, लेकिन धड़ल्ले से शराब तस्कर किसी ने किसी बहाने शराब की तस्करी कर रहे हैं.
शराब का खरीद बिक्री
फिलहाल, राजधानी पटना में होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय होकर छापेमारी तो कर रही है, लेकिन अभी भी राजधानी पटना के कई जगह पर शराब तस्कर खुलेआम पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब का सप्लाई करते नजर आ रहे हैं. पुलिस का कुछ भी दावा हो, लेकिन सच्चाई यही है की होली पर्व से पहले शराब तस्कर खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर शराब का धड़ल्ले से खरीद बिक्री कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दहेज में अपाचे बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की कर दी गई हत्या, ससुराल पक्ष घर से फरार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें