
आदित्य मिश्र, अमेठी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बयान का उत्तर प्रदेश में विरोध किया गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सपा MLA राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मां गंगा पर की गई टिप्पणी को लेकर यूपी के अमेठी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। गौरीगंज के शास्त्री नगर चौराहे पर आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान विधायक ने कहा हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए वे हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: Holi 2025: Mayawati ने लोगों को दी होली की शुभकामनाएं, Akhilesh Yadav ने इस मौके पर कही ये बड़ी बात…
आस्था पर बताया चोट
राकेश प्रताप ने कहा कि भगवान श्रीराम मेरे आराध्य हैं और सनातन संस्कृति पर होने वाले किसी भी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज ठाकरे के मां गंगा वाले बयान को आस्था पर चोट बताते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। आज हिंदू धर्म पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP Weather Alert: होली के रंग पर पानी फेर सकती है बारिश! कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
सद्बुद्धि के लिए करेंगे प्रार्थना
उन्होंने कहा कि कुछ लोग रामायण, तुलसीदास और गंगा जैसी महान धार्मिक मान्यताओं पर गलत टिप्पणियां कर रहे हैं, जिसे समाज को एकजुट होकर रोकना होगा। जो लोग सनातन धर्म पर लगातार अनुचित टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें सद्बुद्धि प्राप्त हो, इसके लिए वे ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। वहीं विधायक राकेश प्रताप ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित रहें और समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखें।
राज ठाकरे ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि इतने लोगों के नहाने के बाद गंगा का पानी साफ नहीं हो सकता है।ठाकरे ने कहा कि ‘मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छू सकता हूं, जहां करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं।’ उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘अगर लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए प्रयागराज गंगा में स्नान करने गए, तो क्या वे सच में अपने पापों से मुक्त हो सकते हैं ?’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें