कुंदन कुमार, पटना. पटना आईआईटी के स्टूडेंट्स ने पीएमओ को मेल कर और पत्र लिखकर यह शिकायत किया था कि यहां ऑनलाइन कोर्स में अनियमितता हो रही है. इसको लेकर आईआईटी पटना में कल सीबीआई की टीम ने करीब चार घंटे तक छापेमारी की है. दिल्ली से आई टीम ने छापेमारी की और इस दौरान वहां से कई फाइल और अन्य कागजात भी अपने साथ लेकर गई है.

IIT पटना के बिहटा कैंपस में छापेमारी

आपको बता दें कि ऑनलाइन कोर्स में अनियमितता को लेकर स्टूडेंट्स ने करीब 6 माह पहले ही इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी. हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. आईआईटी पटना का कैंपस बिहटा में है. यहीं पर छापेमारी हुई है.

निर्माण टेंडर और इवेंट से जुड़े कागजात की जांच करेगी CBI

सूत्रों के अनुसार आईआईटी पटना को केंद्र सरकार ने राशि आवंटित की है. राशि का उपयोग किस-किस मद में हुआ और कितना खर्च हुआ? CBI की टीम इससे जुड़ी फाइल साथ ले गई है. इसके अलावा वहां चल रहे निर्माण टेंडर और इवेंट से जुड़े कई और कागजात भी सीबीआई अपनी साथ ले गई है. सीबीआई इसकी जांच करेगी कि कहां कितना खर्च हुआ है.

ये भी पढ़ें- होली पर पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, एक घायल, भागते समय हमलावरों ने पुलिस पर भी चलाई गोलियां