Holi Special Song : देश भर में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं. होली, लोगों के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है. इस मौके पर लोग जमकर नाचते गाते और झूमते हैं, लेकिन इस मौके पर भोजपुरी गानों (Bhojpuri Holi Songs) के बिना होली का त्योहार अधूरा लगता है. ऐसे में आज इस खास मौके पर आपको खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Holi Songs) के 5 भोजपुरी के गानों की लिस्ट बताते हैं, जिनसे होली का मजा दोगुना हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: होली पर गर्दा उड़ा रहा खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर का गाना, सपना चौहान को खूब लगाया रंग, गाने पर थिरक रहे फैंस

रोप ला ऐ भौजी

रोप ला ऐ भौजी… सॉग को खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ (Khushi Kakkar) ने गाया है. यह होली के लिए यह बेस्ट भोजपुरी सॉन्ग है. आर्या शर्मा ने इस गाने में म्यूजिक दिया है. इस गाने पर आप झूमने को मजबूर हो जाएगा.

खाली उहे रंगेला

‘खाली उहे रंगेला’ गाने को खेसारी लाल ने गाया है. अभिषेक भोजपुरिया ने इस गाने को बोल को लिखा है और कंपोज भी किया है. इस गाने को अब तक 62 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह होली के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

बंगला में उड़ेला अबीर

बंगला में उड़ेला अबीर… यह गाना खेसारी लाल की फिल्म ‘रिश्ते’ का है. इस भोजपुरी गाने को खेसारी ने राज नंदनी के साथ मिलकर गाया है. होली फेस्टिवल पर मौज-मस्ती के लिए यह गाना परफेक्ट है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 5 गांवों में 51 सालों से नहीं मनाई जाती होली, रंग और गुलाल उड़ाने की बजाय होली के दिन गांव वाले करते हैं ये काम

मुंहे लागल बा

‘मुंहे लागल बा’ बेस्ट होली सॉन्ग्स में से एक है. इसे खेसारी लाल यादव और राधा रावत ने मिलकर गाया है. ‘मुंहे लागल बा’ सॉन्ग को 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

होली के कबूतर

‘होली के कबूतर’ होली पर बने पॉपुलर भोजुपरी गानों में से एक है. इस सॉन्ग को खेसारी और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. यह गाना होली के मजे को दोगुना कर देगा. इस गाने के साथ आप रंगों के त्योहार को एंजॉय कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 March: श्री रामलला सरकार ने थामी पिचकारी, भक्तों संग खेली होली, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन