उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां CID दफ्तर में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर (Lady Inspector) ने अपने ही विभाग के कांस्टेबल (Constable) पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग (Rape and Blackmailing) का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांस्टेबल ने महिला इंस्पेक्टर से ऐंठ लिए लाखों रूपए

महिला इंस्पेक्टर ने शिकायत कर कहा कि आरोपी कांस्टेबल असलम ने न केवल उसके साथ जबरदस्ती की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया. लाखों रुपये ऐंठ लिए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

महिला इंस्पेक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़िता के मुताबिक, कांस्टेबल असलम ने उसके विश्वास का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने वीडियो बनाकर उसे डराया और लगातार पैसे वसूलता रहा. महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने कांस्टेबल पर दर्ज किया मुकदमा

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला दरोगा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. साथ ही, इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.