
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच रायपुर के शहीद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 126 रन ही बना सकी। इस तरह इंडिया मास्टर्स ने मुकाबले में 94 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए लीग के फाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल में क्या हुआ?
बता दें कि IML 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। टीम की तरफ से युवराज सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 30 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 18.1 ओवर में 126 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन कटिंग ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं शॉन मार्श, बेन डंक और नाथन रियरडन, तीनों ने 21-21 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से शाहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
आज खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल
गौरतलब है कि आज लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम का 16 मार्च को फाइनल में इंडिया मास्टर्स से सामना होगा। इस लीग के मुकाबलों को जियो हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है, जबकि टीवी पर देखने के लिए आपको रिश्ते सिनेप्लेक्स ट्यून करना होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें