
लखनऊ। देशभर में होली मनाई जा रही है। वहीं रमजान महीने का दूसरा जुमा भी है। उत्तर प्रदेश में अधिकतर जगहों पर दोपहर 2 बजे से मस्जिदों में जुमे की नमाज शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई। वहीं संभल में ड्रोन की निगरानी के बीच नमाज हुई। कहीं से अप्रिय घटना की खबर नहीं है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। प्रदेश समेत संभल में भी हालात सामान्य है।
लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से हुई नमाज
राजदानी लखनऊ में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की शानदार मिसाल देखने को मिली। दोनों समुदायों ने त्योहार को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया। चौक क्षेत्र में 100 साल पुराने पारंपरिक होली के जुलूस को लेकर व्यापार मंडल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इसे सुबह 11 बजे तक खत्म कर दिया जाएगा। वहीं मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी जुम्मे की नमाज का समय बदलकर 12:30 से 1:30 बजे कर दिया था। ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी के साथ लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई।
ये भी पढ़ें: Holi 2025: संभल, अलीगढ़ समेत यूपी के 27 जिलों में अलर्ट, 13 जिलों में बदला नमाज का वक्त, 64 साल बाद होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन
बरेली में अमन चैन की दुआ
बरेली शहर से लेकर देहात तक कड़ी सुरक्षा के बीच बदले हुए समय के साथ मस्जिदों में नमाज अदा की गई। होली और जुमा एक साथ होने की वजह से शिया और सुन्नी उलेमा ने नमाज का वक्त बदलने का ऐलान किया था। मिली जुली आबादी वाली मस्जिदों में नमाज का वक्त आगे बढ़ा दिया गया था। मुस्लिम आबादी वाली मस्जिदों में नमाज अपने वक्त पर ही अदा की गई।
ये भी पढ़ें: रंगों का कोई मजहब नहीं होता… UP की इस दरगाह में जमकर उड़े रंग-गुलाल, हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर खेली
संभल में शांति
संभल में किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। वहीं ड्रोन की निगरानी के बीच जुमा की नमाज भी अदा की गई। SP केके बिश्नोई ने बताया कि होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी, नमाज शांतिपूर्वक हुई। पुलिस ने यहां PAC की 7 कंपनियां, 1 RAF, 1 RRF तैनात की है। ड्रोन से भी निगरानी की गई। बॉक्स फॉर्मेट में जुलूस निकाला गया। सभी ने सहयोग किया।
ये भी पढ़ें: UP में बड़ी कार्रवाई: ATS ने ISI के दो जासूसों को दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे गगनयान प्रोजेक्ट और ड्रोन की गुप्त जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें