
Holi 2025: रायपुर। प्रदेशभर में होली का उल्लास छाया हुआ है. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी रंगों के इस पावन पर्व में गुलाल और अबीर से सराबोर नजर आ रहे हैं. इस उत्साह में जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं और उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और अपने संदेश साझा किए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित कई नेताओं ने होली की बधाइयां दीं और लोगों से सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की.

सीएम विष्णुदेव साय ने गृहग्राम में मनाई होली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृहग्राम बगिया में होली का पर्व धूमधाम से मनाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘गृहग्राम बगिया में होली की धूम है. क्षेत्र से आए लोगों से आत्मीय मुलाकात की एवं रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और उमंग के पावन पर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.”

सीएम साय ने ग्राम टाटीडांड में सपत्नी भगवान राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इसके बाद दुर्गा देवी संत समाज द्वारा आयोजित अनुष्ठान में शामिल हुए और वहां मौजूद लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर स्व. गुरु जी धनपति पंडा के पुत्र सहदेव पंडा और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी होली की बधाई
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक्स पर कहा कि सभी प्रदेश और देशवासियों को रंगों से भरी, खुशियों से सजी, प्रेम और उल्लास से ओतप्रोत होली की अनंत शुभकामनाएं! रंगों का यह पावन त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौहार्द के नए रंग भरे. प्रेम और भाईचारे की फुहार हर घर में बहती रहे. होलिका दहन कर बुराइयों का अंत करें.
डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने दी बधाई
डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक्स पोस्ट कर कहा, प्रेम और सौहार्द की भावनाओं को विविध रंगों में अभिव्यक्त करने वाले पर्व होली की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने संदेश में लिखा, रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व होली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आप सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, समाज सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से सराबोर हो, यही कामना है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खेली होली
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर वालों के साथ होली खेलते हुए तस्वीर साझा कर लिखा, ‘होली के रंग, अपनों के संग’. ‘उत्साह, उमंग और रंगों के त्यौहार ‘होली’ की सभी देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगोत्सव का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे, ऐसी कामना करता हूं’.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का संदेश
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा, रंगोत्सव के पावन पर्व होली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह रंगों का उत्सव हमें सौहार्द, भाईचारे और एकता का संदेश देता है. आइए, इस होली को सद्भाव, सम्मान और उल्लास के साथ मनाएँ. सुरक्षित, स्वच्छ और आनंदमयी होली खेलें.
मंत्री ओपी चौधरी, पीसीसी चीफ बैज और नेता प्रतिपक्ष ने दी शुभकामनाएं
मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्थित निवास कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया और लोगों के साथ गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, रंगों का ये प्यारा त्योहार, लाए जीवन में बहार. होली मिलन, निवास कार्यालय, रायगढ़. आज रायगढ़ निवास कार्यालय में प्रियजनों के साथ रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर प्रेम, उल्लास और स्नेह के रंगों से सराबोर माहौल. आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्वीट कर लिखा, रंगों के उत्सव होली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पावन पर्व आपके जीवन में प्रेम, उल्लास और सौहार्द के रंग भर दे. मंगलमय होली!
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा, ‘रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व होली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, और सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से सराबोर हो.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक