Giridih Clash Between Two Communities: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले में होली (Holi) जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ है। जिले के घोरथंबा में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने कई दुकानें और वाहनों में आग लगा दी। इससे गाड़ियां और दुकान जलकर राख हो गई। इस दौरान दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि देश में 14 मार्च को होली को त्योहार मनाया गया। गिरिडीह जिले के घोरथंबा में होली जुलूस निकालने की परंपरा है। घटना उस समय हुई जब एक समुदाय ने होली जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीचझड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने तीन दुकानों में आग लगा दी। साथ ही कई गाड़ियों को भी फूंक दिया।
‘होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे…,’ SSP ने दी चेतावनी
मामले में गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल ने कहा कि हम दोनों समुदायों की पहचान कर रहे हैं। इसके अलावा, लोगों की भी पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई। वहीं, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश
उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने कहा कि होली के जश्न के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है…हमें मिली जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी…घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
वहीं इस घटना को लेकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक