
हरिद्वार. होली की खुशियों के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कुछ लोग होली खेलने के बाद पिकअप में सवार होकर नहाने के लिए गंगा नदी जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक बच्चे की जान चली गई. वहीं 5 लोग घायल हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. जिनका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- होली, हादसा और हाहाकारः गंगा नदी में डूबे 4 दोस्त, जानिए आखिर कैसे मौत के मुंह में समाई चार जिंदगी
बता दें कि पूरा मामला पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा गांव का है. जहां होली का त्योहार लोगों ने धूमधाम से मनाया. जिसके बाद कुछ लोग स्नान करने के लिए गंगा नदी जाने के लिए पिकअप में सवार होकर निकले. इसी दौरान रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में 11 साल के देव की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में घायल होने वालों की पहचान वंदना, पूजा, भूमेश, आदी और सोनू उर्फ आशीष के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर हादसे के पीछे के कारण का पता लगाने में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें