Rajasthan News: अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के तेलियाबास बस्ती में पुलिस दबिश के दौरान चारपाई पर सो रही एक महीने की बच्ची की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीण पिछले 13 दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं और पूरे थाने के निलंबन की मांग कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?
2 मार्च की सुबह करीब 6 बजे, ऑनलाइन ठगी के आरोप में पुलिसकर्मियों की एक टीम तेलियाबास बस्ती में रहने वाले इमरान के घर दबिश देने पहुंची। पुलिसकर्मी घर की दीवार कूदकर अंदर घुसे और पूछताछ करने लगे। इसी दौरान इमरान की एक महीने की बेटी अलिसबा, जो अपनी मां रंजीदा के साथ चारपाई पर सो रही थी, पुलिस कार्रवाई की चपेट में आ गई।
कथित तौर पर, एक पुलिसकर्मी चारपाई पर चढ़ा, जिससे उसके जूते के दबाव में अलिसबा की मौत हो गई। जब रंजीदा ने विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे घसीटकर बाहर फेंक दिया। परिजनों ने जब देखा कि अलिसबा की नाक से खून बह रहा है और उसकी सांसें बंद हो चुकी हैं, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।
परिजनों का धरना, SHO समेत छह पुलिसकर्मी हटाए गए
परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे अलवर एसपी आवास के बाहर पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर धरना दिया। दबाव बढ़ने पर प्रशासन ने नौगांव थाने के SHO अजीत बड़सरा को हटा दिया और पांच पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया।
हालांकि, ग्रामीण अब भी पूरे थाना स्टाफ को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अलिसबा की मां रंजीदा सदमे में हैं और अपने बिस्तर पर बैठकर 13 दिनों से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘कमरे में बंद करके कई दिनों तक…’, पति ने तलाक मांगा तो पत्नी ने दे दी जान, हाथ-पैर पर लिखा सुसाइड नोट
- Airtel का बड़ा तोहफा! ₹17,000 का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन मिल रहा फ्री, जानिए कैसे पाएंगे ये शानदार ऑफर
- मानसून सत्र से पहले सरकार को सताया हंगामे का डर, बुलाई सर्वदलीय बैठक : ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में SIR को लेकर विपक्ष एकजुट, सरकार के घेराबंदी की तैयारी
- अंधेरे से उजाले की ओर: नक्सलियों के आतंक को भेदकर बनाई नवोदय में जगह, CM बोले- बदल रहा बस्तर, अब पूवर्ती क्षेत्र से एक नहीं हजारों ‘अर्जुन’ निकलेंगे…
- छत्तीसगढ़ विधानसभा : भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का मुद्दा, सीबीआई जांच की रखी मांग, राजस्व मंत्री ने ईओडब्ल्यू को बताया जांच में सक्षम, कार्यवाही का दिया हवाला…