Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली।
शुक्रवार देर शाम जयपुर समेत कई इलाकों में अचानक मौसम बिगड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के बाद चल रही ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल को नुकसान होने की आशंका से किसान चिंतित हैं।

चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान संगरिया में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 20 से 90 प्रतिशत के बीच रहा।
भरतपुर में जोरदार बारिश, कई जिलों में ओलावृष्टि
भरतपुर के वैर में 12 मिमी, बयाना, रूपवास और कांमा में 9 मिमी, सीकर में 8 मिमी, अलवर के राजगढ़, धौलपुर के मनिया और भरतपुर के नदबई में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़ और बानसूर सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई।
मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
गुरुवार को विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा:
- जयपुर – 21.5°C
- अजमेर – 19.6°C
- सीकर – 18.0°C
- कोटा – 19.6°C
- बाड़मेर – 25.2°C
- जैसलमेर – 22.0°C
- जोधपुर – 20.5°C
- बीकानेर – 20.7°C
- श्रीगंगानगर – 16.2°C
- माउंट आबू – 12.8°C
शनिवार को फिर होगी बारिश, तेज हवाओं की संभावना
15 मार्च को जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, जैसलमेर, फलौदी और नागौर समेत कई जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
16 मार्च के बाद होगा मौसम शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार, 16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन उसके बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 17 मार्च से गर्मी बढ़ने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश से तनाव के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह
- हम तीन अकेली महिलाएं… पिछले कई महीनों से… राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमला, अनजान शख्स ने कार और गेट पर लगाई आग
- धरती में हुई हलचल, गाय को पहले ही हुआ आभास तो किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग, चंद सेकंड बाद जमीन फाड़कर आया सैलाब, Video Viral
- कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 हजार कॉन्स्टेबलों को मिले नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले- कानून व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत

