
Rajasthan News: होली के दिन राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार देर रात गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर पथराव में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

क्या है मामला?
गाड़ी साइड करने को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
इलाके में पुलिस बल की तैनाती
स्थिति को काबू में करने के लिए सीओ सिटी प्रशांत किरण, कोतवाल सुनील जांगिड़ और सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके कारण पथराव हुआ। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
जांच जारी, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी है।
पढ़ें ये खबरें
- पत्नी गई मायके तो पति ने कर दिया ऐसा कांड, भागते-भागते थाने पहुंची महिला, बोली- ऐसी सजा देना…
- Unique Super Over: अनोखे सुपर ओवर ने दुनिया को चौंकाया, यकीन करना भी मुश्किल
- ‘मेले में गैर हिंदुओं का आना सख्त मना’: दशहरा मैदान पर लगे पोस्टर, कहा- घूमते या दुकान लगाते हुए पाया गया तो…
- Uttarakhand News: CM धामी के निजी आवास में लगा स्मार्ट मीटर, कहा- सभी उपभोक्ताओं के लिए होगी लाभप्रद
- Rajasthan News: झुंझुनूं एटीएम लूटकांड में बड़ा खुलासा, बदमाशों ने उड़ाए 37 लाख रुपये