Rajasthan News: होली के दिन राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार देर रात गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर पथराव में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

क्या है मामला?
गाड़ी साइड करने को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
इलाके में पुलिस बल की तैनाती
स्थिति को काबू में करने के लिए सीओ सिटी प्रशांत किरण, कोतवाल सुनील जांगिड़ और सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके कारण पथराव हुआ। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
जांच जारी, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी है।
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत, कई घायल
- CM Nitish Inspected : पटना मेट्रो और बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…
- CBSE Board Result 2025: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा परिणाम
- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन
- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल