समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। ताजा मामले में बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में 16 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। सभी को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल हादसा स्टेट हाइवे क्रमांक 39 पर सिलावद-बड़वानी के बीच जुनाझिरा गांव के पास शुक्रवार को हुआ है। बस दोपहर को पलसूद से गुजरात के लिए निकली थी। शाम जुनाझिरा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यात्रियों के अनुसार, बस तेज गति से चल रही थी और चालक नशे में था। घायलों को 8-10 एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों से सिलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, एसपी जगदीश डावर, एसडीएम भूपेंद्र रावत और एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान सिलावद अस्पताल पहुंचे। एसपी डावर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सांसद सोलंकी ने अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई और घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं।
दुखद: होली की ड्यूटी में तैनात टीआई की हार्ट अटैक से मौत, CM डॉ मोहन यादव और डीजीपी ने
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें