ASI Santosh Kumar Died: एएसआई संतोष कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है. कल शुक्रवार (14 मार्च) को मुंगेर में उनके उपर धारदार हथियार से हमला किया गया था. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीर को मुंगेर लाया जाएगा. पुलिस लाइन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भभुआ के मोहनिया भेजा जाएगा, जहां पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
विवाद को सुलझाने पहुंचे थे ASI
बता दें कि कल शुक्रवार को मुंगेर में होली के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद हो गया था, जिसे सुलझाने के एएसआई संतोष कुमार मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान एक पक्ष ने एएसआई पर जानलेवा हमला किया. दारोगा के सिर पर तेज धारदार हथियार से अटैक कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.
घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने एएसआई को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. एएसआई संतोष कुमार की हालत नाजुक देखते हुए पारस हॉस्पिटल पटना रेफर किया गया. मगर, ज्यादा खून बह जाने की वजह से रिकवर नहीं कर पाए और पटना में इलाज के दौरान रात करीब 3 बजक 30 मिनट पर उनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि बिहार में दो दिनों में दो ASI की इस तरह भीड़ द्वारा किए गए हमले में मौत हुई है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़ें- अररिया ASI राजीव रंजन हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, अपराधी को छुड़ाने के लिए गांव वालों ने पीट-पीटकर की थी हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें