
फिरोजाबाद. जिले में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां चचेरे भाई ने 12 साल की मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कहीं ‘LOVE’ का लफड़ा तो नहीं! फंदे में लटका मिला युवक, कुछ दूर पर मिली महिला की लाश, हैरान कर देगा पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला जसराना थाना इलाके के अकबरपुर मस्तपुर गांव का है. जहां किसी बात से नाराज एक शख्स ने अपने चाचा पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली 12 साल की बच्ची नीतू को लग गई. गोली लगने से नीतू की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ के लिए देश से गद्दारी! प्यारभरी बातों में आकर ISI को भेजी सेना की खुफिया जानकारी, जानिए फिर कैसे खुली पोल…
वहीं फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद बच्ची के पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जिसकी तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें